रायपुर। राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जगह – जगह देश प्रेमियों के द्वारा प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया था, आपको बता दे कि स्वतंत्रत भारत के स्वतंत्रत नागरिक देश भक्ति गीतों में मगन होकर स्वतंत्रा दिवस मनाये है . वही वामन राव लखे नगर वार्ड क्रमांक 66 में तुलसी नगर के विकास समिति के द्वारा बहुत ही सुन्दर प्रतियोगिता रखा गया था।
जिसमे बच्चे देश भक्ति गीत और छतीसगगढ़ी गीत में झूम उठे और मौहोल वासी भी देश भक्ति गीत में जमकर डांस किये है. वही विजेता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया . यह कार्यक्रम के संयोजक संजय सोनकर है और उन्होंने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रा दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।