पटवारी 20 हजार की रिश्वत रकम के साथ गिरफ्तार

रायगढ़ । जिले के छाल में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। छाल तहसील कार्यालय क्षेत्र के हल्का क्रमांक 49 का पटवारी हरिशंकर राठिया ने एक ग्रामीण से 20 हजार रुपए की मांग की थी। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण ने गांव की सरकारी भूमि पर कब्जा किया था। जमीन के संबंध में पटवारी ने ग्रामीण से 20 से 25 हजार रुपए की मांग की थी। ग्रामीण ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की थी।
Chhattisgarh ACB की टीम बुधवार को छाल तहसील मुख्यालय पहुंची और ट्रैप करते हुए पटवारी हरिशंकर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। बताया जा रहा है कि करीब 3-4 माह पहले ग्रामीण ने मामले की शिकायत की थी। छाल तहसीदार एनके सिन्हा ने बताया कि ACB की टीम छाल पटवारी कार्यालय में कार्रवाई कर रही है। करीब 20-25 हजार रुपए रिश्वत लेने की शिकायत थी। शिकायतकर्ता गांव का ही है। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here