नाली नहीं होने से वार्ड 9 के रहवासी परेशान, शिविर में जाकर सौंपा ज्ञापन…

शिवरीनारायण। नगर पंचायत शिवरीनारायण के वार्ड नंबर 9 के रहवासी नाली का निर्माण नहीं होने से खासे परेशान हैं। वार्ड की महिलाओं ने नाली निर्माण की मांग के लिए जनसमस्या निवारण शिविर में अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा है। वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड नंबर 09 में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण बरसात का पानी घरों में घुसने के साथ मुख्य सड़क पर जमा हो जाता है। सड़क में घुटने भर पानी भरा रहता है जिस पर आवागमन करने में परेशानी उठानी पड़ती हैं।
रात के अंधेरे में लोग सड़क पर जाम पानी की गहराई को भाप नहीं पाते और गिरकर घायल हो जाते हैं। लोगों की मांग है कि नगर पंचायत वार्ड में नाली का निर्माण जल्द कराए। इसलिए लोगों ने नगर पंचायत के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को वार्ड में नाली निर्माण कराने के लिए आवेदन दिया है। वार्ड के रहवासियों की मांग हैं कि वार्ड में नाली निर्माण की बहुत आवश्यकता हैं। मांग पत्र सौंपने वालों में संतोषी सोनी, सुनीता बाई रात्रे, सावित्री यादव, किरण बाई साहू, नीलू सोनी, बर्वती रोहिदास, खुशबू रोहिदास, किरण महसी, ममता कश्यप, सूरज यादव, चंद्रमोहन श्रीवास्तव, योगेश रात्रे, आशीष कश्यप, गिरधर यादव, भीष्म यादव, मुकेश, महसी, छोटू दास, दिलेश्वर रोहिदास आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here