रायपुर। स्वरमयी,मया की बोली और इन बिटविन यू ट्यूब चैनलो के पूर्व में कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा चैनल , चैनल के मालिक और उनके पुत्र पर पर मनमानी और तीन माह से वेतन नहीं देने का आरोप लगाते हुए अलग अलग पोर्टलों में और ट्यूटर में खबर डाला गया ।
चैनल मालिक के पुत्र जिसका चैनल के किसी भी वित्तिय या कोई भी चैनल के निर्णय में कोई भागीदारी नहीं है वे केवल चैनल के लिये मैनेजमेंट सर्विस देने का फ्री लांसिंग का कार्य कर अपने दायित्व निर्वाह करते है जिसके लिये उन्हें मानदेय दिया जाता है और उनका भी मानदेय की राशि बकाया है.पोर्टलों में आठ कर्मचारियों के बारे में लिखा गया है पर वे आठ कर्मचारी कौन है का नाम नहीं दिया गया है जबकि हमारे यहाँ कार्यरत हर कर्मचारियों को वेतन अकाउंट में दिया जाता है नगद नहीं |
सबसे पहले इन आठ अज्ञात कर्मचारियों के द्वारा आरोप लगाया गया है या केवल सूर्यप्रकाश ने ही आरोप लगाया यह भी साफ़ नहीं है । आरोप में तीन माह से वेतन दिया ही नहीं गया है तो वे सब जिन्होंने भी आरोप लगाया है ग़लत है क्योंकि हर कर्मचारियों को उनके अकाउंट में अलग – अलग माह में भुगतान किया गया है । समय – समय में जब भी संस्था के द्वारा भुगतान किया गया का बैंक या यू पी आई का डीटेल संस्था के पास है । संस्था का भी पेमेंट कही रुका हुआ है जिससे वर्तमान में संस्था का मालीक की हालत ठीक नहीं होने का जानकारी सभी कर्मचारियों को था। जिसके बाद भी संस्था ने पेमेंट किया है और उन सभी कर्मचारियों को लगभग 85-90% भुगतान कर दिया गया है और भुगतान का बैंक स्टेटमेंट और फ़ोन पे की रसीदे संस्था के पास है और बाक़ी का भी अतिशीघ्र करने के लिए बोला गया था।उसके बाद भी कुछ कर्मचारियों ने बिना पूर्व सूचना के कार्यालय आना बंद कर दिया और शिकायत ले प्रेस क्लब , थाना और उसके बाद अलग अलग पोर्टलों में खबर चला कर संस्था का , संस्था के मालिक उनके पुत्र के छवि को धूमिल किए जिसके लिये संस्था के द्वारा उचित कानूनी कार्यवाही किया जा रहा है जो निम्नानुसार है।
(1) मानहानि का केस पोर्टल जिसमें खबर डाला गया है कि आठ कर्मचारियों को तीन माह से वेतन नहीं दिया गया है तो वे सब पोर्टलो से उन आठ कर्मचारियों का पूरा जानकारी प्राप्त कर क्योकि पोर्टलों में लिखा गया कि उन आठ कर्मचारियों का पूरा डीटेल है कर उन कर्मचारियों पर और पोर्टलों पर बिना तथ्यों को जाने परखे केवल एक तरफा जानकारी के आधार पर खबर चलाने के लिए मानहानि और एनी कानूनी कार्यवाही न्यायालय में दायर किया जा रहा है।
(2)सूर्यप्रकाश पर अपने ट्यूटर में तुछ ज़मीन दलाल कह के सीधा गाली दे के अपमान किया है जिससे संस्था के मालिक का मानहानि हूआ है एवं संस्था का माइक आई डी वापस जमा नहीं किया है और लिखा है तीन माह से वेतन नहीं मिला जबकि वह केवल डेढ़ माह ही कार्य किया जिसमें वह लगातार छुट्टी बिना सूचना के और देर से ऑफिस आना फ़ील्ड में न जाना यह सब गतिविधियों में रहा जिसके लिये बार – बार चेतावनी दिया गया उसके बाद भी वह अपने हरकत से बाज नहीं आया और अलग -अलग जगहों से वसूली का प्रयास चैनल के नाम से करने की बात भी चैनल को प्राप्त हुवा है। वही न्यायालय में मानहानि का केस एवं अन्य कानूनी कार्यवाही न्यायालय में दायर किया जा रहा है.
(3)लव सोनकर ने संस्था के व्हाट्सअप ग्रुप में छेड़छाड़ कर ऐडमिन से हटाने और सूर्यप्रकाश को ऐडमिन बना संस्था के ग्रुप में दूसरे पोर्टल के ख़बर को शेयर करने में साथ देने और संस्था के चीजो से छेड़छाड़ किया का केस एवं मानहानि न्यायालय में दायर किया जा रहा है।
(4) सोशल मीडिया फ़ेस बुक से संस्था का मोनो, संस्था के मालिक और उनके पुत्र का फ़ोटो बिना अनुमति के कापी कर थंबनिल में उपयोग करने के लिए उस थंबनिल को बनाने वाले एडिटर एवं पोर्टलों पर भी व्यक्तिगत जानकारी बिना अनुमति के सोशल मीडिया में पोस्ट करने के लिए उचित क़ानूनी कार्यवाही न्यायालय में दायर किया जा रहा है
संस्था के द्वारा न्यायालय मे पोर्टलों पर , सूर्यप्रकाश, लव सोनकर ,उन अज्ञात आठ कर्मचारियों जिनका नाम पोर्टलों के द्वारा न्यायालय को बताया जाएगा है एवं थम्बनेल बनाने वाले एडिटर पर अलग – अलग केस न्यायालय दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दिया गया है।संस्था के पास हर चीजो का साक्ष्य है ।अतः चैनल के माध्यम से हम आप सभी को सूचना दे रहे है की भ्रामक ख़बर फैलाने वालों के ख़बर में ध्यान न दे और उचित क़ानूनी कार्यवाही में हमे सहयोग दे।