वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह से लगाया गुहार कहा कि – साहब निजात अभियान से निजाद दिलाइये…

रायपुर। राजधानी रायपुर के गली मौहल्लो में खुले आम शराब , गांजा और नशीली गोली की बिक्री जोरों – शोरों से हो रही है. तस्करों को क्या निजात अभियान का खौफ नहीं या फिर पुलिस प्रशासन को चढ़ावा चढ़ाया जा रहा है.

सूत्रों के अनुसार राजधानी रायपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा निजात अभियान चलाया जा रखा है. वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा या अभियान चलाया जा रहा है. पर लोगों को निजात अभियान से अभी भी निजाद नहीं मिल रहा है. बता दे कि खुले आम गली मोहल्ले में अवैध शराब, गांजा , सिरप और नशीली दवाइयां बिक रही है. आखिर क्यों पुलिस प्रशासन की हाथ इन तस्करों तक नहीं पहुंच पा रही है।
राजातालाब क्षेत्र थाना सिविल लाइन
राजातालाब इलाके में अपराध को कम करने के लिए नूरानी चौक में पुलिस प्रशासन द्वारा सहेता केंद्र खोला गया है. पर चौकी के सामने ही आये दिन लोग नशे के हालत में हंगामा करते है. वही हंगामा का वजह नशा है आपको बता दे कि चौकी के 500 मीटर की दुरी में खुले आम मिश्रा बाड़े में एक महिला गांजा बेचा जाता है। क्या पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं होगी या फिर अंजान बने फिर रहे है.
कुकुर बेड़ा स्वरस्वस्ती नगर थाना
कुकुर बेडा में एक देवार डेरा है जहा लोग अवैध रूप से शराब और गांजा बेचते है. यहाँ तक कि तस्कर सड़क में खड़े होकर ये अवैध कारोबार करती है. वही वह के रहवासी तस्करों से परेशान हो चुके है. रात – दिन वह पर अजनबियों का भीड़ लगे रहता है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी को भी है पर उनके द्वारा किसी भी तरह से कार्रवाई नहीं किया जा रहा है.
श्याम नगर तेलीबांधा थाना
श्याम नगर में देवार बस्ती में खुले आप घरों घर अवैध शराब बेचा जाता है। यहाँ तक कि तस्कर अपने घर के छानी में शराब छुपकर बेचते है। राजधानी में श्याम नगर में 3 बजे रात में वह पर आसानी से शराब मिल जाता है. वही दूसरी ओर शयाम नगर में हनुमान मंदिर के सामने खुले आम गंजा बेचा जाता है. वह के रहवसीयों को निजात अभियान से निजाद नहीं मिलो प् रहा है।
फ़िलहाल हमने अभी आपको तीन थानों के बारे में बताया है पर यह कारोबार हर एक क्षेत्र में खुले आम हो रहा है. वही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के महेनत पर तमाम पुलिस प्रशासन पानी फेर रहे है.वही कुकुर बेडा के रहवासियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह को ज्ञापन भी सौंपा गया था। अब सोचने वाली ये बात है कि संतोष सिंह ने यह अभियान को लागु किया पर यही अभियान के तहत रहवासियों की समसयाओ का निवारण नहीं किया गया है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here