निगम जोन 3 के कमिश्नर ने अधिकारियों की ली बैठक, पार्षद कामरान अंसारी हुए शामिल…

रायपुर। नगर निगम जोन 3 के कमिश्नर प्रीती सींग का तबादला होने के बाद जोन में नए कमिश्नर आये हुए है. वही तमाम अधिकारियों से वार्ड कि समस्याओं की जानकारी लेने के लिए बैठक बुलवाया, वही इस बैठक में वार्ड 34 के पार्षद कामरान अंसारी मौजूद रहे है. दरसअल निगम द्वारा पानी कि समस्याओं कि शिकायत हेतु नंबर जारी किया गया है। पानी की समस्या हेतु 9407706607 इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here