IND VS SA : आज फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका, देखें दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग 11…

T20 World Cup 2024 : भारत और साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी. भारतीय टीम तीसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी तो वहीं पहली बार साउथ अफ्रीकी टीम फाइनल खेलने वाली है. ऐसे में साउथ अफ्रीकी टीम का मनौबल बढ़ा हुआ है. टीम के पूर्व दिग्गज एबी डिविलियर्स ने भी साउथ अफ्रीकी टीम के फाइनल में पहुंचने पर अपनी खुशी जाहिर की है और उम्मीद की है कि इस बार फाइनल हमारी टीम जीतेगी।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल बारबाडोस में खेला जाएगा. बता दें कि पहले सेमीफाइनल मैच के लिए जहां रिजर्व डे रखा गया था तो वहीं दूसरे सेमीफाइन के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया था. अब फाइल मैच में यदि बारिश का साया पड़ता है तो क्या होगा. लेकिन आपको बता दें कि फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो मैच अगले दिन खेला जाएगा. वहीं, अगले दिन भी मैच नहीं हुआ तो फिर आईसीसी संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर देगी.

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत :-

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव

साउथ अफ्रीका :-

क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here