T20 world cup : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच त्रिनिदाद के तरौबा में ब्रायान लारा स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 11.5 ओवर्स में 56 रन बनाकर सिमट गई। अफ्रीकी टीम की तरफ से गेंदबाजी में मार्को यान्सन और तबरेज शम्सी ने 3-3 विकेट हासिल किए।
वहीं 57 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 8.5 ओवर्स में इस मैच को 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। अफ्रीका की तरफ से बल्लेबाजी में रीजा हेंड्रिक्स 29 और एडन माक्ररम ने नाबाद 23 रनों की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका ने 8.5 ओवर्स में मुकाबले को किया अपने नाम
साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब रही। अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 56 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 8.5 ओवर्स के अंदर हासिल कर लिया। अफ्रीका की तरफ से माक्ररम ने 23 और हेंड्रिक्स ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली।