छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आज भारी बारिश के आसार , मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

Weather News
Weather News

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। गुरुवार से वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। एक जुलाई से इसकी मात्रा और बढ़ जाएगी। यानी अब राहत की पूरी उम्मीद है। मौसम वेधशाला के विज्ञानी डा.एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका मध्य गुजरात से पूर्वी विदर्भ तक 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। वहीं प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश के आसार जताई गई है।

एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी व उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर 1.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

प्रदेश में 27 जून को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक-दो स्थानों पर मेघ खूब बरसेंगे। इधर बिलासपुर में किसान भी आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं, क्योंकि यहां गर्मी व उमस ने कम होने के बाद फिर से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। बुध को दिन में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.9 डिग्री अधिक था। वहीं रात में भी पारा चार डिग्री ज्यादा था। गर्मी व उमस का असर अभी बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here