T20 world cup 2024 : सुपर-8 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा। अब एंटीगा में बांग्लादेश, भारतीय चुनौती का सामना करेगी, आज भारतीय टीम इस मैच को जीतकर अपनी जगह सुपर 8 में तय करने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
बांग्लादेश को सुपर 8 की रेस में बने रहना है तो इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. बांग्लादेश के लिए यह टूर्नामेंट अबतक औसत भरा रहा है. लीग स्टेज में बांग्लादेश की टीम 3 मैच जीतने में सफल रही थी तो वहीं एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा था. दूसरी ओर ग्रुप चरण में भारतीय टीम एक भी मैच नहीं हारी है. एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
भारत संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
बांग्लादेश संभावित प्लेइंग 11
तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन, लिटन कुमार दास, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जैकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान और तनजीम शाकिब