राजभवन में राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विकास योजनाओं के लेकर हुई चर्चा…

रायपुर : राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई। मंत्री पद से बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के दो दिन बाद ये मुलाकात हुई है, लिहाजा कयास लग रहे थे कि मंत्रिमंडल पुनर्गठन पर चर्चा होगी।
लेकिन सूत्रों के मुताबिक मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा नहीं हुई है। जुलाई में होने वाले विधानसभा सत्र को लेकर आज की मुलाकात के दौरान चर्चा हुई है।
कई विधायक राज्यपाल के पास लंबित है, उनपर आज मुख्यमंत्री ने चर्चा की है। वहीं प्रदेश के हालात को लेकर भी चर्चा की गयी है। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि, आज राजभवन में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की और उन्हें प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here