जम्मू। जम्मू-कश्मीर के चिनाब नदी पर बने आर्क रेलवे ब्रिज पर 10 डिब्बों वाली ट्रेन को सफलता के साथ दौड़ाकर इतिहास रच दिया है। बता दे कल बुधवार को जब यह ट्रेन 40 किमी/घंटे की रफ्तार से संगलदान से इस पुल से होकर रियासी पहुंची तो लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाकर उत्साह दिखाया। इसके साथ ही 17 जून को इस पुल पर सिर्फ इलेक्ट्रिक इंजन गुजारा गया था।
आपको बता दे उधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के तहत बनाए गए इस ब्रिज की ऊंचाई 359 मीटर है। संगलदान से रियासी के बीच 46 किमी के लिए 30 ट्रेन के सफल ट्रायल के साथ कश्मीर से जून से सफर शुरू हो सकता है। इस कन्याकुमारी तक ट्रेन में सफर करने का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है।