ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर SP ने आरक्षक और प्रधान आरक्षक को किया सस्पेंड…

दुर्ग। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने प्रधान आरक्षक विजय साहू और आरक्षक लव पाण्डेय को ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। एसपी ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के मुताबिक, आरक्षक लव पाण्डेय दुर्ग कोतवाली थाने में पदस्थ है। उसने 24 मई 2024 को आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन दिया था। फिर 30 मई वापस ड्यूटी ज्वाइन करना था। लेकिन वो नहीं पहुंचा। इसलिए लापरवाही बरतने पर एक्शन लिया गया है।

वहीं, जामुल थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक विजय साहू को भी एसपी दुर्ग ने सस्पेंड किया है। प्रधान आरक्षक विजय साहू के ऊपर निजी सीमेंट फैक्ट्री में कोयला परिवहन करने वाले ट्रकों से अवैध वसूली करने का आरोप है।

प्रधान आरक्षक विजय साहू जामुल थाने में पदस्थ रहते हुए कोयला ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों से अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत मिलने पर उसे निलंबित कर रक्षित केन्द्र में अटैच कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here