रायपुर। शराब और महादेव सट्टा ऐप घोटाले पर आज सुनवाई होगी. अनवर ढेबर समेत 4 आरोपियों से पूछताछ के लिए रायपुर स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी. आरोपियों से पूछताछ के लिए ED ने स्पेशल कोर्ट में अर्जी लगाई है.
ED ने बताया कि 2017 में शराब की खरीद और बिक्री के लिए CSMCL बनाई गई थी, लेकिन सरकार बदलने के साथ ही ये सिंडिकेट के हाथ का एक टूल बन गई. आरोप है कि CSMCL से जुड़े कामों के लिए सारे कॉन्ट्रैक्ट इस सिंडिकेट से जुड़े लोगों को ही दिए जा रहे थे.सिंडिकेट ने अवैध शराब की बिक्री से ‘बड़ा कमीशन’ कमाया, ये रकम अनवर ढेबर को दी गई और फिर उसने इसे राजनीतिक पार्टी तक साझा किया.