रायपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया. ऐसे में अब इस तपती गर्मी से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है. इस बीच 29 मई को केरल और पूर्वोत्तर क्षेत्र में मॉनसून की एंट्री हो चुकी है और जल्द ही यह अन्य राज्यों में भी मानसून पहुंच सकता है. छत्तीसगढ़ में लोगों को दोपहर की गर्मी से राहत नहीं मिल रही है.
प्रदेश के कई जिलों में शाम का मौसम बदलने के बाद पारा लुढ़का है. लेकिन सुबह से शाम तक की धूप अब भी परेशान कर रही है। हालांकि अगले 3 दिनों में दक्षिण छत्तीसगढ़ (बस्तर) में मानसून के पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों तक तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.
मानसून आने के बाद ही गर्मी से राहत मिलेगी. मौसम विज्ञानी ने बताया के मुताबिक मानसून लगातार आगे बढ़ रहा है. बस्तर में प्री-मानसून की बारिश शुरू हो गई है. अगले 3 दिनों में इसके दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर पहुंचने की संभावना है.