रायपुर : चुनाव आयोग के ड्राई डे घोषित करने के बाद भी राजधानी में शराब बिकती रही। पुलिस लाइन हरचंदराय पेट्रोल पंप से सटकर स्थित अंग्रेज़ी शराब दुकान खुली रही। साइड का छोटा गेट खोलकर सेल्समेन पूरा कारोबार करते रहे। पूछने पर कहा कि मतगणना स्थल के आसपास की दुकानें बंद की जातीं हैं। ये तो काफी दूर है।
सेल्समैन के खिलाफ होगी कार्रवाई – बता दें कि इस मामले को अफसरों ने संज्ञान में ले लिए है। जल्द ही निलंबन की कार्रवाई होगी। आज शाम या देर रात तक सेल्समैन बर्खास्त भी किए जा सकते है।