रायपुर : लोकसभा चुनाव के बाद अब कल यानि मंगलवार को मतगणना शुरू होने वाली है. लेकिन इसके पहले खबर सामने आ रही है कि कल 4 जून को मतगणना को देखते हुए छत्तीसगढ़ में ड्राई डे घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ की सभी देशी और विदेशी मदिरा दुकाने बंद रहेंगी।
इसके साथ ही प्रदेश के सभी क्लब और बार में भी शराब परोसने पर पाबंदी रहेगी। बता दें कि, छत्तीसगढ़ में मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। इस दौरान 11 जिला मुख्यालयों में डाक मत पत्र की गिनती होगी।