युवक ने जुगाड़ से बनाया कूलर , लोगों के बीच हो रहा पॉपुलर…

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में इन दिनों भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है. जिसके चलते तपती धूप में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं प्रदेश में इन दिनों 44 डिग्री तापमान पहुँच गया है. ऐसे में लोग AC और कूलर के सामने से हटना भी पसंद नहीं कर रहे हैं.
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जि
समें गर्मी से बचने के लिए कारीगर जुगाड़ से सस्ता कूलर बना रहे हैं. यह वायरल वीडियो बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लॉक के हरदी कला का है.यहाँ के कारीगर शिवकुमार जुगाड़ से देशी कूलर का निर्माण कर रहे है.
जिसका मार्केट में भारी डिमांड बताया जा रहा है. जुगाड़ से बना यह कूलर तेज गर्मी में कारगर साबित हो रहा है. जो लोग एसी और बड़े महँगे कूलर नहीं खरीद पा रहे है.वे सस्ते दाम पर उपलब्ध इन कूलरों को आसानी से खरीद रहे है.
वही स्वरमयी टाइम्स की टीम ने कारीगर से बात किया तब उन्होंने बताया कि यह जुगाड़ प्लास्टिक ड्रम से बना यह कूलर अन्य कूलरों के मुकाबले काफी बेहतर और सस्ता भी है. जिसे कोई भी आसानी से खरीद सकता है. यह कूलर प्लास्टिक से बने होने के कारण करंट लगने का भी खतरा नहीं है. साथ ही उन्होंने बताया कि यह देशी कूलर अन्य कूलर के मुकाबले काफी ठंडक देता है. हर साल सैकड़ो कूलर बेचकर कारीगर लाखों रुपये कमाते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here