शहर में घूम-घूम कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आदतन चोर गिरफ्तार , 10 बाइक जब्त…

रायपुर : शहर में घूम-घूम कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आदतन चोर गिरफ्तार हुआ है। दरअसल एसपी संतोष कुमार सिंह एवं लखन पटले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर तथा केशरीनंदन नायक नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा रायपुर के दिशा निर्देशन में चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतू लगातार धरपकड की जा रही है।
इसी क्रम में थाना खम्हारडीह के अपराध क्र0-221/2024 धारा 379 भादवि के प्रकरण मे चोरी गई मशरूका होण्डा एक्टीवा क्रमांक- CG/07/BB/3534, रंग- सफेद, कीमती 35000/- रुपये की पतासाजी के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही करण नेताम पिता स्व० सन्याशी नेताम उम्र 20 साल निवासी ग्राम- खौना डेरापारा थाना धरसींवा रायपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
जो अपने मेमोरेण्डम कथन में प्रकरण में चोरी गई एक्टीवा के अलावा रायपुर शहर के विभिन्न जगहो सिविल लाईन, सरस्वती नगर, खम्हारडीह, रेल्वे स्टेशन के पास से अलग-अलग कम्पनी की दो पहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशानदेही पर 06 नग एक्टीवा, 01 नग डियो, 01 नग महिन्दा डियोरो, 01 नग एचएफ डिलक्स, 01 नग हीरो मेस्ट्रो कुल 10 नग दो पहिया वाहन जुमला कीमती 6,30,000/- रूपये एवं वाहनों के लॉक को खोलने हेतू प्रयुक्त मास्टर चाबी को भी जप्त किया गया है।
शहर के अन्य थानों में भी जप्त वाहनो के संबंध में अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया है। आरोपी विगत 06 माह से चोरी की वारदात को अंजाम देते आ रहा है जो अपने गांव के पास सिलयारी रेल्वे स्टेशन से प्रायः ट्रेन से रायपुर आकर वाहन चोरी के वारदात को अंजाम देता आया है जिसके विरुद्ध थाना आमानाका में भी अपराध पंजीबद्ध है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here