हाईकोर्ट ने सौम्या चौरसिया की जमानत याचिका की खारिज…

रायपुर : छत्तीसगढ़ के चर्चित कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद पूर्व उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है। इसी के साथ ही इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

अब इस मामले की अगली सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी। सौम्या चौरसिया ने अपने बच्चों की परवरिश के आधार पर जमानत मांगी है, लेकिन जस्टिस NK व्यास ने अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया। इसी के साथ ही प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोयला घोटाला केस में EOW की रिमांड पर निलंबित IAS रानू साहू और सौम्या चौरसिया 4 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद आज दोपहर रायपुर के स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here