रायपुर : राजधानी रायपुर के टुरी हटरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर में इस बार विशेष होने वाली है। भगवान जगन्नाथ का यह पौराणिक मंदिर है. यहाँ 40 साल बाद नए रथ का निर्माण किया जा रहा है। वही सरई और नीम की लकड़ी से बनाये जा रहे इस नए रथ में स्टेयरिंग के साथ ब्रेक भी होंगे. खास बात यह है कि इस रथ को बनाने की जिम्मेदारी एक मुस्लिम कारीगर हबीब खान को मिली है.
वही रथ निर्माण करने वाले कारीगर ने बताया कि रथ निर्माण कार्य 28 दिन से लगातार जारी है। अभी अंतिम स्वरुप देने 15 दिन का समय और लगेगा। इस रथ में अन्य सुविधाएं जैसे सीढ़ी और स्टेयरिंग के साथ ब्रेक भी लगाया गया है। जिससे बड़ी दुर्घटना से बचा जा सकता है.रथ के ऊपर हिस्से में चारों ओर रेलिंग भी लगाया जायेगा। रथ के ऊपर भगवान जगन्नाथ के मंदिर का काम अभी बाकी है।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ में पहली बार स्टेयरिंग और ब्रेक वाले रथ का निर्माण हो रहा है। पहली बार ऐसा मौका है. जब महाप्रभु जगन्नाथ स्टेयरिंग वाले रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। इस बार बड़ा ही अद्भूत रथ तैयार किया गया है। यह रथ काफी अलग ढंग से तैयार किया जा रहा है। इसका अंतिम स्वरुप अभी देखना बाकी है।