दर्दनाक हादसा : 6 लोग जिंदा जले, बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर…

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश के बापटला जिले में हैदराबाद-विजयवाड़ा हाइवे पर बुधवार (15 मई) तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई. बापटला से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही एक बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसकी वजह से छह लोगों की जिंदा जलकर मौत हुई. इस सड़क हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
दक्षिणी राज्य में हुई इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस को आग की लपटों में घिरे हुए देखा जा सकता है. टक्कर की वजह से लगी आग इतनी ज्यादा भयंकर है कि बस और ट्रक पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं. आग की लपटें काफी ऊपर तक उठ रही हैं. एक अन्य वीडियो में दमकलकर्मियों को आग बुझाते हुए भी देखा गया है. दावा किया गया है कि लोग बापटला से वोट डालकर लौट रहे थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here