रायपुर : नगर पालिका निगम रायपुर के फिल्टर प्लांट के पुराने प्लांट 47.5 एम.एल.डी. के रॉ वाटर पाईप लाईन का 1000 एम.एम. व्यास के न्यू 80 एम.एल.डी. के रॉ वाटर पाईप लाईन से इंटरकनेक्शन कार्य किये जाने हेतु 10 घंटे का शटडाउन 15 मई 2024 बुधवार को लिया जाना है।
उक्त इंटरकनेक्शन कार्य करने के कारण न्यू 80 एम.एल.डी. एवं 47.5 एम.एल.डी. प्लांट से भरने वाली टंकियों बैरन बाजार, बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर, देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर, एवं महापौर निवास टैंक नं. 04 से 15 मई 2024 को सुबह जलप्रदाय होने के पश्चात् शाम को जलप्रदाय नहीं होगी। 16 मई 2024 को सुबह जलप्रदाय नियमित रूप से होगी।