CBSE Result 2024 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए है. छात्र सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते है.
बता दें इस साल करीब 39 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी है.इस साल का कुल पास प्रतिशत 87.98% रहा है. बोर्ड के अनुसार, इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 प्रतिशत बेहतर रहा है.
इस साल कितने बच्चे हुए पास?
इस साल सीबीएसई 12वीं कक्षा में कुल 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। इस साल का पासिंग प्रतिशत पिछले साल की तुलना में बराबर सा है। पिछले साल के मुकाबले 0.65% बच्चे अधिक पास हुए।
लड़कियों ने फिर मारी बाजी-
वहीं हर बार की तरह इस साल भी लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया है। इस साल लड़कों के मुकाबले 6.4 फीसदी लड़कियां अधिक पास हुई हैं। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 91.52 फीसदी और लड़कों का पासिंग प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा है।