पुलिस- नक्सली मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली की मौत, हथियार समेत विस्फोटक सामान बरामद…

धमतरी : छत्तीसगढ़ में 11 मई को धमतरी और गरियाबंद जिले सीमा पर सेमरा गांव के जंगल, पहाड़ी में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है, इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है, मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान शिनाख्त मंगल मड़काम उर्फ अशोक ग्राम करका, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में ढेर नक्सली प्रतिबंधित संगठन सीपीआई. माओवादी सीसीएम. गणेश उईके का गनमैन और एरिया कमेटी का सदस्य था, जिस पर पांच लाख रुपए का ईनाम था।
बता दे कि बीते कल शनिवार को धमतरी और गरियाबंद जिले के सीमांत सेमरा गांव के जंगल, पहाड़ियों में माओवादी संगठन गोबरा, एलओएस की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी की 25 से 30 की संख्या में टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, उसी दौरान दोपहर 2 बजे जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें प्रतिबंधित सशस्त्र माओवादियों ने स्वचलित हथियारों से पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरु कर दी, वहीं डीआरजी के जवानों ने पेड़ो एवम चट्टानों का आड़ लेकर आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, इस दौरान नक्सली बैकफुट पर चले गए और मौके से भाग निकले ।
मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से एक पुरुष नक्सली का शव, एक नग 315 बोर देशी कट्टा, एक नग सैमसंग मोबाईल मॉडल गैलेक्सी, एक नग मेमोरी कार्ड, मोबाईल चार्जर, दो नग नक्सली बैनर, नक्सली साहित्य, पर्ची और दवाईयां बरामद किया है,जिसे जप्त कर नक्सलियों का यह कृत्य अपराध धारा सदर पाए जाने से थाना नगरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here