डेक्स। इन दिनों देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है और कई जोड़े शादी के बंधन में बंधकर अपने नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं. बेशक शादी का दिन हर कपल के लिए बेहद खास होता है, इसलिए हर कोई इस दिन को खास बनाने की कोशिश करता है.
शादी को लेकर तमाम तरह की तैयारियां की जाती हैं, ताकि दूल्हा-दुल्हन के लिए यह दिन उनकी जिंदगी का सबसे यादगार दिन बन जाए. सोशल मीडिया पर आए दिन दूल्हा-दुल्हन से जुड़े तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, इसी बीच एक मजेदार वीडियो लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षिक कर रहा है, जिसमें जयमाला के दौरान दुल्हन भाव खाने लगती है, जिसे देख दूल्हे को गुस्सा आता है, फिर वो जो करता है, उसे देख आप भी दंग रह जाएंगे.
वही एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- ज्यादा भाव खाने के नुकसान शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 33.3k व्यूज मिल चुके हैं. इस नजारे को देख लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं.