कलेक्टर ऑफिस में सम्मानित हुए 10 वीं 12 वीं बोर्ड के टॉपर्स…

रायगढ़। माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम के बाद मेरिट लिस्ट में शामिल जिले की छात्र-छात्राओं को कलेक्टर ने शुक्रवार को पुष्प गुच्छ व स्टेशनरी देकर सम्मानित किया। बता दें कि जिले से मेरिट लिस्ट में शामिल करुणा कैवर्त, बबीता पटेल व कृष भारद्वाज को सम्मानित करते हुए कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि अच्छी पढ़ाई करने वाले बच्चे हमेशा बेहतर मुकाम पाते हैं। उन्होंने दसवीं बोर्ड की मेरिट बबीता पटेल व करुणा कैवर्त को कहा कि और बेहतर पढ़ाई करें और बारहवीं बोर्ड में मेरिट में आकर जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करें।
इसके साथ ही उन्होंने कृष भारद्वाज को कॉलेज स्तर पर इसी प्रकार उत्कृष्ट पढ़ाई जारी रखने को कहा। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि पढ़ाई से अपने हर सपने को पूरा कर सकते हैं। कलेक्टर ने अपने मोबाइल से टॉपर बच्चे और उनके अभिभावक के साथ सेल्फी ली। मेरिट लिस्ट में राज्य स्तर पर 10वां स्थान अर्जित करने वाली शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल तेलीपाली बबीता पटेल ने कहा कि उनकी इस सफलता में टीचर व परिजन का विशेष सहयोग रहा।
टीचर्स की ओर से परीक्षा से पूर्व परीक्षा की तैयारी किस प्रकार करना है, बताया गया जो काफी मददगार साबित हुआ वह आगे भविष्य में आईएएस बनाना चाहती हैं। महेन्द्र सिंह पटेल मेमोरियल आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल नंदेली की छात्रा करुणा कैवर्त ने बताया कि स्कूल के साथ सेल्फ स्टडी कर इतना अंक अर्जित किए हैं। इसमें शिक्षकों के साथ परिवार का पढ़ाई में मनोबल बढ़ाने के लिए काफी सहयोग रहा। वह बारहवीं में बायो लेकर पढऩे की इच्छा जाहिर की। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूटमिल के 12वीं के छात्र कृष भारद्वाज ने कहा कि उनके अभिभावक पढ़ाई को लेकर हमेशा मोटिवेट करते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here