रायपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग कल, कुछ देर में पोलिंग बूथों के लिए रवाना होंगे मतदान दल…

loksabha
रायपुर। लोकसभा चुनाव के तहत कल यानी 7 मई को होने वाले तीसरे चरणके मतदान के लिए मतदान दलों को आज रवाना किया जाएगा। बताया गया हैं कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या आशंका को देखते हुए छत्तीसगढ़ के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की 202 कंपनियों को तैनात किया जाएगा। इस दौरान राज्य के 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में मतदान संपन्न होगा।
निर्वाचन आयोग ने इनमें 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किया हैं जहां सुरक्षा के विशेष व्यवस्था की गई हैं। राज्य का निर्वाचन आयोग इस बार 7887 मतदान केंद्रों की वेवकास्टिंग करेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक़ 7 लोकसभा सीटों में एक करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। 7 मई को आम चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग होगी।
इसमें 12 राज्यों के 94 लोकसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग रजौरी सीट पर मतदान की तिथि बदल थी। अब इस सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान नहीं होगा। अनंतनाग रजौरी लोकसभा सीट के लिए 25 मई को छठे चरण में वोटिंग होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here