रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध कब्ज़ा का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे ही राजधानी रायपुर से अवैध कब्ज़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दे कि सरकारी नाला को भू माफियाओ द्वारा पाट दिया जा रहा है. इस पर निगम की बिलकुल भी ध्यान नहीं है.
मिली जानकारी के मुताबिक नगर निगम बीरगांव में ग्राम उरकुरा से गिरौद जाने वाले मार्ग पर स्थित सरकारी नाला है। जिसे भू माफिया द्वारा नाला को पाट कर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिसकी वजह से नाला भी सकरा हो गया है।
वही अवैध कब्ज़ा को देखते हुए जनता ने इसका विरोध किया तो भू माफियाओं द्वारा लाठी – डन्डे और ठोस वास्तु से हमला किया गया. इस बिच एक युवक को गंभीर चोट आई है. पार्थी युवक ने इस मामले पर खमतराई थाने में शिकायत की है. पुलिस प्रशासन ने मामला दर्ज कर आरोपियों के तलाश में जुट गई है. अब देखने वाली ये बात है कि निगम प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेती है या नहीं।