जिले में हरे सोने की तोड़ाई शुरू, तेंन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य जोरों पर…

छुरा। गरियाबंद जिला के वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में हरा सोना तोड़ाई प्रारंभ हो गया है। जिला मुख्यालय गरियाबंद अन्तर्गत छुरा विकास खण्ड के वन समिति खड़मा (मड़ेली) के सभी गांवों में 01मई से हरा सोना (तेंन्दूपत्ता) तोड़ाई कार्य प्रारंभ किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रथम दिवस खुशी व उमंग के साथ हरा सोना तेंन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य जोरों पर है।
कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए यह महिना बड़ा रोजगार देने वाला होता है।लहकती धूप में तेंदुपत्ता तोड़ कर मजदूर रोजगार पा रहे हैं। वन क्षेत्र के किनारे वनांचल में बसे गांव के मजदूरों को इस महीने का पूरे वर्ष भर का इंतजार रहता है। तेंदुपत्ता संग्रहण का कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हैं।
तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य सुचारु रूप से प्रारंभ है । मड़ेली में 01 मई प्रथम दिवस को तिरसठ हजार गड्डी हरा सोना खरीदी गई। विभाग द्वारा फिलहाल जो भी सुविधाऐं हैं मुहैया कराई गई है। विभाग के अधिकारियों का भी डिप्टी लगाई गई है। जहां वन विभाग के अफसर एवं समिती प्रबंधक रामेश्वर दास मानिकपुरी तेंदुपत्ता जांच करते दिखे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here