यात्रियों को होगी परेशानी , 8 मई से कई ट्रेनें रहेगी रद्द…

रायपुर : रेलवे लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। वे बच्चे भी मायूस हो रहे हैं, जिन्होंने परिवार के साथ गर्मी की छुट्‌टी में घूमने जाने की प्लानिंग कर रखी थी। अन्य ट्रेनें पहले से लंबी वेटिंग है। रेलवे नागपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले इतवारी रेलवे स्टेशन में एलएचएस पुशिंग का काम करेगा। यह काम दो चरणों में होगा। पहले चरण का काम 8 से 10 मई और दूसरे चरण का 19 से 30 मई तक होगा। इस कारण रेलवे ने 17 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
रेलवे के इस निर्णय से लोकल ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रद्द होने वाली गाड़ियां : टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 6 से 08 मई तक रद्द। डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, गोंदिया-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल, बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- तिरोड़ी पैसेंजर स्पेशल, तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल, तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल और तिरोडी- इतवारी पैसेंजर स्पेशल, इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस और नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी। ठीक इसी तरह गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, इतवारी-रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल, रामटेक-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल और शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 9 से 11 मई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here