मोवा स्कूल परिसर में भी सफाई कर पार्किंग की जगह बनाई गई, मतदाओं में किया जाएगा इसका प्रचार…

रायपुर। मोवा स्कूल मतदान केंद्र में पार्किंग के लिए जगह नहीं होने के कारण कई मतदाता मतदान करने भी नहीं आते देखे गए हैं। जिस पर रायपुर नगर निगम के द्वारा पास में ही एक बिल्डर की जमीन को वाहन पार्किंग के लिए व्यवस्था की गई है। वहीं स्कूल परिसर में लगी झाड़ – झंगड़ को साफ करके पार्किंग का इंतजाम किया गया है।
निगम के जोन क्रमांक 9 के जोन कमिश्नर सन्तोष पांडे ने बताया कि मोवा ओवरब्रिज के बगल में स्थित मोवा स्कूल है। यहां मतदान केंद्र बनाया गया है। स्कूल से लगकर सर्विस रोड है। ये रोड बहुत सकरा और व्यस्त है। यहां वाहन पार्किंग के लिए जगह नहीं होने के कारण कई मतदाता द्वारा मतदान करने नहीं आने की जानकारी मिली। इसकी जानकारी मिलने पर निगम कमिश्नर अबिनाश मिश्रा ने वहां पार्किंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
जिसके बाद मौके का मुआयना करने पर पास में ही एक बिल्डर की करीब 20 हजार वर्गफीट जमीन पार्किंग के लिए सही लगी। जिस पर उस बिल्डर से आज 7 मई को पार्किंग हेतु अपनी जमीन को सुरक्षित रखने के लिए लिखित में लिखवा लिया गया। वहीं स्कूल परिसर में 20 हजार वर्गफीट जमीन खाली पड़ी थी। जिसमें झाड़ – झंगड़ उगे हुए थे। उस जगह को भी समतल कर पार्किंग के लायक बनाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here