रायपुर : दो चरणों के मतदान के बाद 191 सीटों पर प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में रिकार्ड हो चुका है। वहीं तीसरे चरण के चुनाव के लिए 7 मई को मतदान होना है। इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय आज रायगढ़, जांजगीर चांपा और अहिवारा दौरे पर रहेंगे।
इस दौरान सीएम साय तीनों जिलों में बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे और भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे। बता दें कि, लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही सीएम विष्णुदेव साय हर रोज प्रदेश के कई जिलों का दौरा कर रहे हैं और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं।