छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा : दो गाड़ियों खड़े ट्रक से टकराई, 8 लोगों की मौत, 23 घायल…

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां दो गाड़ियों की टक्कर में 9 लोगों की मौत हुई है. वहीं 23 लोग जख्मी हैं. मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार, एक पिकअप में सवार होकर ये लोग पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गांव तिरैया गए थे. कार्यक्रम ख़त्म होने के बाद रात में ही घर वापस आ रहे थे. इसी समय तेज रफ़्तार के गाड़ी ने पिकअप को टक्कर मार दी. जिससे यह हादसा हो गया.
हादसे को लेकर बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां पर घायलों का इलाज जारी है. वहीं ताजा खबर है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर हैं. जिन्हें रायपुर AIIMS इलाज के लिए भेज दिया गया.
हादसे में जान गवाने वालों के नाम
भूरी निषाद (50 वर्ष)
नीरा साहू (55 वर्ष)
गीता साहू (60 वर्ष)
अग्निया साहू (60 वर्ष) पति हगरु साहू
मधु साहू (5 वर्ष) पिता दिलीप साहू
खुशबू साहू (39 वर्ष) पति दिलीप साहू
रिकेश निषाद (6 वर्ष)
ट्विंकल निषाद (6 वर्ष)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here