शराब दुकानों में चल रहा ओवररेट का धंधा, पौवा में 30 और बोतल में कई सौ रुपए वसूले जा रहे है…

आरंग : राजधानी रायपुर से लगे आरंग के लखौली के शराब दुकानों के कर्मचारियों द्वारा शराब तय मूल्य से अधिक मे बेचने से क्षेत्र के मदिरा प्रेमी खासे नाराज हैं। ग्राम लखौली में स्थित विदेशी और देशी शराब दुकान के कर्मचारी आबकारी विभाग के नाक के नीचे शराब के ओवररेट का धंधा चला रहे हैं। यहां शराब लेने वाले लोगों ने बताया कि सुबह 10 बजे दुकान खुलते ही वे शराब लेने पहुंचे।
जिसके बाद सेल्समेन ने 130 रुपए के 1 पौवा गोवा के शीशी को 150 रुपए में बेच रहे थे। वैसे ही देशी शराब दुकान में 110 रुपए के मसाला को 140 रुपए में बेचा जा रहा था। लोगों ने बताया कि यहां बिल मांगे जाने पर बिल भी नही दिया जाता है, अंग्रेजी के बोतल को मनमाने कीमतों पर बेचा जा रहा है। इस तरह से कर्मचारी प्रति पौवा 30 रुपए और बोतल में कई सौ रुपए अवैध तरीके से वसूल रहे है।
लोगों ने बताया कि ओवररेट के कारण कई बार गाली-गलौज और विवाद की स्थिति भी बन जाती है।शराब दुकान मे काम करने वाले कर्मचारी और आबकारी अधिकारी व कर्मचारी शासन को चूना लगाते हुए ओवर रेट की कमाई को आपस मे बांट लेते है, इससे इन्हे हजारों की कमाई होती है।
यहां के शराब दुकानों में आए दिनों तय मूल्य से अधिक में शराब बेचने की शिकायतें आम हैं फिर विभाग कोई कार्रवाई नही करता। जबकि शराब दुकानों मे सी सी टीवी कैमरा लगाया गया है जिससे ये बात साफ हो जाती है कि इस अवैध उगाही के धंधे में विभाग की मौन स्वीकृति है। फिलहाल इस पूरे मामले पर आबकारी विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है ये देखने वाली बात है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here