रायपुर : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में रायपुर शहर के सभी विभागों द्वारा सामूहिक मतदान का संकल्प लिया जा रहा है। इसके अंतर्गत रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग व डे एन यू एल एम के सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदान की शपथ ली।
नगर निगम में स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणिग्रही ने सभी को शपथ दिलावाई। इस दौरान मिशन मैनेजर सुषमा मिश्रा ,सुश्री कोमल भल्ला, सुश्री रीमा शुक्ला , सुश्री सरिता सिंहा, सुश्री सीमा चतुर्वेदानी, सुश्री श्रेया नामदेव सहित सामुदायिक संगठक उपस्थित थे।