छत्तीसगढ़ के इन 11 जिलों में आज बारिश होने की संभावना, तेज आंधी तूफ़ान का भी अलर्ट…

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में दो दिनों से रुक-रुकर बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट आ गई है। मौसम में बदलाव के चलते लोगों को अप्रैल महीने में भी ठंडी का एहसास हो रहा है।
वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, भिलाई, बलरामपुर, बस्तर, जगदलपुर, भाटापारा,बिलासपुर समेत अन्य कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी तूफ़ान के साथ बारिश होगी। वहीं लगातार हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है और तापमान में गिरवाट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here