IPL 2024 : गुजरात ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया, राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर दिलाई जीत…

IPL 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में गुजरात टाइटंस (GT) ने तीसरी जीत हासिल की है. टीम ने मौजूदा सीजन के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को 3 विकेट से हराया. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को गुजरात ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.
राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन बनाए. 197 रन का टारगेट गुजरात ने 20 ओवर में 7 विकेट पर हासिल कर लिया. राशिद खान ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर गुजरात को जीत दिलाई.
राहुल तेवतिया और राशिद खान की जोड़ी ने आखिरी दो ओवर में 35 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल ने 44 बॉल पर 72 रन बनाए, जबकि साई सुदर्शन ने 29 बॉल पर 35 रन का योगदान दिया. कुलदीप सेन ने 3 विकेट झटके, जबकि युजवेंद्र चहल को दो सफलतां मिलीं.
RR से रियान पराग ने 48 बॉल पर 76 रन बनाए, जबकि कप्तान संजू सैमसन 38 बॉल पर 68 रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 78 बॉल पर 130 रन की शतकीय साझेदारी की. यशस्वी जायसवाल 24 रन बनाकर आउट हुए. उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा को एक-एक विकेट मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here