युवक-युवती गांजा के साथ गिरफ्तार, ट्रॉली बैग में छिपाकर कर रहे थे सप्लाई…

रायपुर : सामान्य कपड़ों में बैठे यात्री के पास नई-नई ट्रॉली बैग देखकर आरपीएफ की टास्क टीम को शक हुआ कि मामला कुछ गड़बड़ है. उन्होंने महिला यात्री को बैग खोल जांच करने की बात कही. लेकिन इस पर वो आना-कानी करने लगी. लेकिन जब इसे खोलकर जांच किया गया तो उसमें गांजा निकला. इसके बाद टीम ने दो युवक-युवती के पास से 6 लाख 36 हजार रूपए का गांजा बरामद किया.
मिली जानकारी के मुताबिक 31 पैकेट कुल वजन 31.840 कि.ग्राम मादक पदार्थ गांजा (कीमत लगभग 6,36,800/- रुपये ) जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत् कार्रवाई कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो रायपुर को सुपुर्द किया गया है.
ये कार्ऱवाई रेसुब पोस्ट सेटलमेंट रायपुर प्रभारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक तरुणा साहू स.उ.नि नरेंद्र, प्र.आ. बी एल यादव आरक्षक शमशेर सिंह की टीम द्वारा की गई है. इस मामले में महिला दरबारी बेगम निवासी नागपुर व निखिल सुदाम निवासी नागपुर को नार्कोटिक्स डिपार्टमेंट को हेंडओवर किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here