छत्तीसगढ़ में अगले 24 घंटों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना…

रायपुर : छत्तीसगढ़ में ​बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। काले घने बादलों के साथ लगातार तेजा बारिश और ओले गिर रहे हैं। बता दें कि दुर्ग जिले के भिलाई शहर में भी बीती रात तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हो रही है। सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं इसके अलावा तेज ठंडी हवा भी रुक रुक कर चल रही है।
बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद से यहां लगातार तेज बारिश और हवा चल रही है। बारिश गिरने के कारण मौसम में ठंडकता आ गई है, जिससे लोगों को गरमी से राहत मिली है। वहीं मौसम विभाग ने फिर से अगले तीन घंटे में दुर्ग भिलाई और आसपास के क्षेत्र में तेज हवा के संग बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं इधर बदले हुए मौसम के चलते तापमान में काफी गिरावट देखने को मिली है। वैसे इन दिनों सुहाने हुए मौसम का भी कई लोग मजा लेने निकले। शहर के गार्डन और पब्लिक पैलेस में भी लोग मौसम का लेते नजर आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here