रायपुर : नगर निगम सीमा क्षेत्र में आज 10 अप्रैल को चेट्रीचंड पर्व के अवसर पर मांस-मटन की बिक्री प्रतिबंधित रहेगी. इसी के साथ 17 अप्रैल को रामनवमी पर्व एवं 21 अप्रैल को महावीर जयंती पर्व के दिन भी मांस बिक्री पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी.
इस सम्बन्ध में छत्तीसगढ़ शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आदेश के परिपालन में निगम के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आदेश जारी करके निगम सीमा क्षेत्र में स्थित पशुवध गृह एवं समस्त मांस बिक्री दुकानों को बंद रखने कहा गया है.
इस आदेश की अवहेलना कर दुकान में मांस बिक्री करते पाये जाने पर मांस जप्त करने के साथ ही संबंधित पर भी कार्रवाई की जाएगी.