छात्र ध्यान दे , इस दिन जारी होंगे 10वीं 12वीं के परिणाम…

cropped-RESULT.jpg
रायपुर : आगामी महीने, 10 मई तक, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए जा सकते है। परीक्षाओं के समापन के बाद, मूल्यांकन का काम वर्तमान में प्रगति पर है। मंडल चेयरमैन रेणु पिल्लै ने केन्द्राध्यक्षों को 14 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
इस बार, 10वीं में 3,42,511 और 12वीं में 2,54,906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है। छात्रों के परिणामों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए, वे मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
मंडल चेयरमैन रेणु पिल्लै मूल्यांकन को लेकर केन्द्राध्यक्षों से चर्चा कर रही हैं और सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि 14 अप्रैल तक मूल्यांकन को पूरा किया जाए, ताकि रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किया जा सके। मूल्यांकन का काम लगभग 85 से 90 फीसदी पूरा हो चुका है और रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी की जा रही हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि दसवीं और बारहवीं के नतीजे 10 मई से पहले घोषित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here