Union Home Minister Amit Shah addresses the 'Hindu Gaurav Divas' programme organized on the death anniversary of BJP leader Kalyan Singh, in Aligarh | PTI
कवर्धा। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने राष्ट्रीय नेताओं की लगातार सभाएं कराने की रणनीति तैयार की है।लोकसभा चुनावी को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। इसके साथ ही विधानसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद बीजेपी अब लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी शिद्दत से जुट चुकी है। इस बीच कल यानी 6 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अमित शाह की कवर्धा में आमसभा होगी। जिसके लिए पार्टी द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को कवर्धा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कवर्धा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। वे बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद पीएम मोदी 8 अप्रैल को बस्तर आएंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे।साथ ही चुनावी प्रचार की गहरी उत्साहजनकता के बीच, यह सभा चुनावी माहौल में नया उत्साह और जोश भरेंगे।