आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही , 60.120 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त…

रायपुर/ खरोरा : राजधानी रायपुर से लगे खरोरा में आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है. बता दे विशेष सचिव सह आबकारी आयुक्त आर. संगीता मैडम, कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं उपायुक्त विकास गोस्वामी के निर्देश के पर दिनांक 04.04.2024 को गश्त के दौरान आबकारी टीम वृत्त खरोरा ,वृत्त तिल्दा की संयुक्त टीम ने ग्राम खरोरा ,लोहारपारा थाना खरोरा में आरोपी अजय धीवर से 60.120 बल्क लीटर देशी मदिरा जप्त की है. जप्त मदिरा की कीमत कुल 36740 रुपये बताई जा रही है.

वही आबकारी उप निरीक्षक वृत्त खरोरा प्रीति कुशवाहा द्वारा आरोपी के विरुद्ध छ. ग. आब. अधि. की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उक्त आरोपी को जेल दाखिल किया। कार्यवाही के दौरान दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर बुरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here