नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर दूसरे चरण के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आज 4 अप्रैल आखिरी तारीख है। 5 अप्रैल को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं सिर्फ 6 अप्रैल जम्मू-कश्मीर में स्क्रूटनी की जाएगी।
दूसरे चरण के नामांकन के बाद मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में कर्नाटक, केरल, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम ,छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू और कश्मीर में चुनाव होने हैं।