बस्तर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की महा-उत्सव के बीच, बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा आयोजित करने की तैयारी में प्रवेश किया है। पीएम मोदी की अप्रैल 8 को बस्तर दौरे की संभावित तारीख का ऐलान किया गया है। इस मौके पर उनकी सभा कोंडागांव या नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में हो सकती है। चुनावी प्रचार की गहरी उत्साहजनकता के बीच, यह सभा चुनावी माहौल में नया उत्साह और जोश भर सकती है।
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बस्तर जिले का दौरा करेंगे। वे 5 अप्रैल को बस्तर आ सकते हैं। वे स्थानीय नेताओं की एक बैठक भी लेंगे, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर अहम चर्चा की जाएगी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 6 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। वे यहां एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान कवर्धा में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। वे बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करेंगे।