भाठागांव में हुए हत्याकांड का खुलासा, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार…

रायपुर : राजधानी में होली के दिन हुए हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. बता दे इस वारदात में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार करते हुए वजह भी बताया। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
दरअसल मृतक मोहित सोनकर के पिता ने 25 मार्च को पुरानी बस्ती थाने में सूचना दर्ज कराई कि उसका बेटा मोहित भाठागांव स्थित सोनकर बाड़ी के पास मृत अवस्था में पड़ा है, जिस पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और प्रथम दृष्ट्या पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक के शरीर पर किसी धारदार वस्तु से उसके शरीर पर कई वार कर उसकी हत्या कर दिया था।
वहीं मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों ने आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए, जिसपर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर घटना के संबंध में मृतक की माता सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया।
टीम के सदस्यो द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजो को खंगालने के साथ ही अज्ञात आरोपी की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाया गया तथा तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा भाठागांव पुरानी बस्ती निवासी एक बालक, जो विधि के साथ संघर्षरत है की पतासाजी कर पकड़ा गया।
घटना के संबंध में विधि के साथ संघर्षरत बालक से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी नारायण साहू उर्फ गोलू के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा नारायण साहू उर्फ गोलू की पतासाजी कर उसे भी पकड़ा गया। नारायण साहू उर्फ गोलू से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि मृतक मोहित सोनकर उसे बार बार शराब पीने के लिए शराब मांगता था और उसके पास रखे पैसो को लूट लेता था।
जिससे आरोपी नारायण साहू परेशान होकर मोहित सोनकर की हत्या करने के योजना बना डाली और अपनी योजना में कुछ दिनों पूर्व विधि के साथ संघर्षरत बालक को शामिल किया एवं उसे मौका देखकर मोहित सोनकर की हत्या करने कहा जिस पर दिनांक घटना को विधि के साथ संघर्षरत बालक मौका पाकर घटना स्थल पास मृतक के शरीर पर चाकू से लगातार वार कर उसकी हत्या कर फरार हो गया।
जिस पर दोनो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर प्रकरण में धारा 120बी, 34 भादवि. जोड़ी जाकर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार –
01. नारायण साहू उर्फ गोलू पिता पिलउ राम साहू उम्र 24 साल निवासी दंतेश्वरी मंदिर के पास भाठागांव छिर्रापारा थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here