पत्रकार सुरक्षित नहीं : बदमाशों ने पत्रकार पर किये हमला, मामला दर्ज, आरोपी फरार…

रायपुर। राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. बता दे कि रायपुर के राजातालाब इलाके से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहा पत्रकार पर बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला किया गया है. वही प्राथी नदीम ने बीच बचाव कर वहा से भागकर अपनी जान बचाई है. वही बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलास में पुलिस जुट गई है.

प्राथी ने अपने बयान में बताया कि मै ईदगाह भाटा लाखे नगर चौक थाना आजाद चौक रायपुर में रहता हू। सहारा न्यूज़ चैनल में प्रेस रिपोर्टर का काम करता हू आज दिनांक 27.03.2024 के राजातालालाब होते हुए शंकर नगर अपने दोपहिया ज्यूपिटर वाहन में अकेला जा रहा था रास्ते पे अपने कैमरा मेन दीपेश सोनकर से लेट पहुंचने के सबंध में मोबाईल से बात करते गाली देते जा रहा था।

उसी दौरान गौरा – गौरी चौक में पहुंचा था, जुनैद एव उनके साथी मुझे रोककर क्यों हमारे मोहल्ले में गाली दे रहे हो बोलकर मा बहन की गंदी – गंदी अशलील गाली देने लगा मेरे गाली देने से मना करने पर मेरी गाडी की चाबी रख कर, जान से मारने की धमकी देकर, हाथ थप्पड से एवं जुनैद द्वारा किसी ठोस वस्तु से मारकर मेरे पीठ में चोट पहुंचाया है।
घटना के समय जुनैद अपने वाहन से चाकू निकालने की बात बोलकर अपने गाडी तरफ गया उसी दौरान मै भागकर प्रसे क्लब रायपुर गया हूं। घटना के सबंध में अपने साथी कैमरा मेन दीपेश सोनकर एवं जगजीत सिंह को बताया हूँ। उन लोगो के द्वारा दी गई गर्दी गदी सुनने में बहुत बुरा लगा। मेरे साथ हुए घटना की रिपोर्ट करता हूं, रिपोर्ट पढ़कर देखा मेरे बताये अनुसार लिखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here