सीएम अरविंद केजरीवाल की आज राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी पेशी…

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार देर रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली शराब घोटाले मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है. आम आदमी पार्टी आज कोर्ट पर बड़ा प्रदर्शन कर सकती है. पार्टी नेताओं ने इस संबंध में सभी विधायकों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं.
आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सुप्रीम कोर्ट में उनके वकील अपना पक्ष रखेंगे. कल रात तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए उनको डायरी नंबर-13598/2024 अलॉट कर दिया गया था .
आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को सुबह 1000 बजे देशभर में भाजपा के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिल्ली में पार्टी कार्यालय पहुंचने की अपील की. मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के बड़े नेता आगे आंदोलन की रूपरेखा बनाने में जुटे हैं. संजय सिंह और मनीष सिसोदिया पहले से जेल में हैं. सूत्रों के मुताबिक सभी विधायकों को कहा गया है कि वे प्रदर्शन की तैयारी रखें. अगर प्रवर्तन निदेशालय मुख्यमंत्री को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करता है तो वहां प्रदर्शन किया जाएगा. ईडी मुख्यालय पर भी प्रदर्शन किया जा सकता है.
सीएम की गिरफ्तारी के बाद पार्टी में मिलकर फैसले लिए जाएंगे. राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक संगठन के स्तर पर काम देख रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आतिशी, राघव चढ्ढा और राम निवास गोयल से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जा रही है. आप के सामने सरकार चलाने के साथ साथ लोकसभा चुनावों की चुनौती भी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here