बिजली विभाग को मौत का इंतजार, जमीन में पड़े ट्रांसफार्मर का फोटो वायरल

जांजगीर। जिला मुख्यालय के मुख्य नहर में आईबी रेस्ट हाउस के पास यह ट्रांसफार्मर करीब छह महीने से ऐसे ही जमीन पर पड़ा है। पहले यह ऊपर लगाया गया था, लेकिन बारिश के दौरान अचानक गिर गया, तब से ऐसे ही जमीन पर नहर के ऊपर बनी सड़क से सट कर पड़ा हुआ है। इसमें करंट भी प्रवाहित हो रहा है। इस रोड से दिन- रात लोगों की आवाजाही लगी रहती है। फोर व्हीलर भी इस रोड से गुजरते हैं। ऐसे में यदि साइड करते वक्त कोई गाड़ी इस ट्रांसफार्मर से टकराने पर बड़ा हादसा हो सकता है। गर्मी के दिन आ गए हैं मवेशी भी चौबीसों घंटे खुले में घूमते रहते हैं। वो इसकी चपेट में आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here